शव लेकर सड़क पर उतरने वालों के खिलाफ एक्शन:पूर्व पटवारी की मौत के बाद हुआ था हंगामा, अब 8 लोग गिरफ्तार

जांजगीर जिले में पूर्व पटवारी की मौत के बाद हुए बवाल मामले में पुलिस ने अब कार्रवाई की है। पुलिस ने इस केस में अब उसके परिजनों समेत 8 लोगों को गिरफ्तार किया है। इन सभी ने मिलकर शव लेकर सड़क पर चक्काजाम किया था। जिसके बाद कुल 10 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया था। मामला मुलमुला थाना क्षेत्र का है।
05 मई की रात को मुलमुला निवासी मंगतूराम भैना की इलाज के दौरान मौत हो गई थी। इसके बाद 6 मई को परिजनों और ग्रामीणों ने मिलकर नेशनल हाईवे पर चक्काजाम कर दिया था। परिजनों का आरोप था कि मंगतूराम ने पहले ही वीआरएस लिया था। मगर वीआरएस लेने के 2 साल बाद भी उन्हें ना तो पेंशन मिला, ना ही कोई और राशि। इसी वजह से उसका इलाज नहीं हो सका और उसकी मौत हो गई।
परिजनों ने इसी मांग को लेकर करीब 4.5 घंटे तक भरी धूप में चक्काजाम किया था। इस वजह से आने-जाने वाले लोगों को भी भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा था। प्रशासन की काफी समझाइश के बात परिजन मांगे थे। फिर मामला शांत हुआ था। लेकिन पुलिस ने परिजनों और ग्रामीणों के खिलाफ 147 और 341 के तहत मामला दर्ज किया था। अब पुलिस ने पूरी कार्रवाई की है।