Downlod GS24NEWS APP
छत्तीसगढ़

*जुआरियो पर संयुक्त टीम द्वारा की गई कार्यवाही, 60690 रुपये किया गया बरामद* 

दिनांक 02.09.22 को ग्राम सिपाहीमुड़ा में पैसे का दाव लगाकर काटपत्ती नामक जुआ खेलने की सूचना प्राप्त होने पर घेराबंदी कर रेड कार्यवाही किया गया जहाँ जुआ खेलते पाये जाने पर 01 डंगेश्वर देवांगन, उम्र 35 वर्ष निवासी चाम्पा 02. राहुल कंवर उम्र 27 वर्ष निवासी सक्ती 03 दिनेश कुमार टण्डन उम्र 37 वर्ष निवासी कर्तनाला ( बरबसपुर ) थाना उरगा 04. विश्वनाथ खरे उम्र 48 वर्ष निवासी सेमीपाली थाना उरगा 05. जगनाथ बरेठ उम्र 31 वर्ष निवासी सक्ती 06. सुरेन्द खर्रा उम्र 23 वर्ष निवासी सक्ती को पकड़ा गया जहाँ जुआरियो के कब्जे से कुल 60690 रूपये, 10 नग मोटर सायकल व 6 नग मोबाईल तथा 08 गड्डी ताश बरामद किया गया ।

जिस पर जुआरियो के विरुद्ध थाना सक्ती में अपराध क्रमांक 312 / 22 धारा 13 जुआ एक्ट पंजीबद्ध किया गया

उक्त कार्यवाही में श्री संदीप मित्तल , उप पुलिस अधीक्षक यातायात, निरीक्षक कमल किशोर महतो , उनि ललित चन्द्रा , प्र . आर मोहम्मद तौफिक, जितेन्द्र परिहार , कमल किशोर साहू , अजय प्रताप कुर्रे , आर ईश्वरी साहू, दिलहरण कश्यप , मोहन कंवर, छोटे लाल अजगल्ले , पुरूषोत्तम राजपूत , किशन राज , सेवन देवागंन एवं आर महेन्द्र राठौर का विशेष योगदान रहा

Related Articles

Back to top button