Downlod GS24NEWS APP
देश-विदेश

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री से मुलाकात के बाद बोले PM मोदी- हमने यूक्रेन में युद्धविराम पर जोर दिया,…

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने अपने भारत दौरे के आखिरी दिन शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की. इस दौरान दोनों देशों के बीच कई समझौतों पर मुहर लगी. साथ ही अहम मसलों पर चर्चा हुई. बैठक के बाद संयुक्त बयान में पीएम मोदी ने बोरिस जॉनसन के भारत दौरे को ऐतिहासिक बताया है. उन्होंने कहा, ‘पिछले कई वर्षों से भारत और ब्रिटेन के संबंधों को मजबूत करने में प्रधानमंत्री जॉनसन की बहुत महत्त्वपूर्ण भूमिका रही है. इस समय जब भारत अपनी आज़ादी का अमृत महोत्सव मना रहा है तब प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन का यहां आना, अपने आप में एक ऐतिहासिक पल है.’

पीएम मोदी और बोरिस जॉनसन के बीच हैदराबाद हाउस में शुक्रवार को बैठक हुई. पीएम मोदी ने इसके बाद साझा बयान में कहा, ‘बैठक के दौरान हमने यूक्रेन में तुरंत युद्धविराम और समस्या के समाधान के लिए डायलॉग और डिप्लोमेसी पर बल दिया. हमने सभी देशों की क्षेत्रीय अखंडता और संप्रभुता के सम्मान का महत्त्व भी दोहराया.’ पीएम मोदी ने कहा कि जॉनसन के साथ उनकी बातचीत अफगानिस्तान की स्थिति पर भी हुई है. उन्होंने कहा, ‘हमने अफगानिस्तान में शांति स्थापित करने, सुरक्षा सुनिश्चित करने और बेहतर सरकार के लिए अपने समर्थन को दोहराया है.’ उन्होंने कहा कि यह जरूरी है कि अफगानिस्तान की भूमि का इस्तेमाल अन्य देशों में आतंकवाद फैलाने के लिए नहीं होना चाहिए

Related Articles

Back to top button