Downlod GS24NEWS APP
छत्तीसगढ़

कृषि विभाग ने अमानक उर्वरक की बिक्री एवं वितरण पर लगाया प्रतिबंध

मेसर्स अभिषेक खाद भंडार तरदा के बीईसी फर्टिलाइजर्स कंपनी के 2.5 टन जिंक एसएसपी 16 प्रतिशत उर्वरक के जांच नमुने विश्लेषण उपरांत पाए गए अमानक,कृषि विभाग ने अमानक उर्वरक की बिक्री एवं वितरण पर लगाया प्रतिबंध, कंपनी को नोटिस जारीमेसर्स अभिषेक खाद भंडार तरदा के बीईसी फर्टिलाइजर्स कंपनी के 2.5 टन जिंक एसएसपी 16 प्रतिशत उर्वरक के जांच नमुने विश्लेषण उपरांत पाए गए अमानक,कृषि विभाग ने अमानक उर्वरक की बिक्री एवं वितरण पर लगाया प्रतिबंध, कंपनी को नोटिस जारी। जिले के एक उर्वरक दुकान में भण्डारित उर्वरक नमूना विश्लेषण में अमानक पाए गए हैं। उक्त स्थान में एक कंपनी के उर्वरक अमानक पाए जाने पर कृषि विभाग द्वारा उर्वरक की बिक्री एवं वितरण पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। अमानक पाए गए उर्वरक के लिए संबंधित उर्वरक निर्माता कंपनी को नोटिस भी जारी कर दिया गया है। उर्वरक कंपनी को उर्वरक के अमानक पाए जाने के कारण का जवाब प्रस्तुत करने के लिए आदेशित किया गया है।मेसर्स अभिषेक खाद भंडार तरदा करतला में बीईसी फर्टिलाइजर्स कंपनी के 2.5 टन जिंक एसएसपी 16 प्रतिशत उर्वरक के जांच नमुने विश्लेषण उपरांत अमानक पाये गये है। विश्लेषण रिपोर्ट के अनुसार बीईसी फर्टिलाइजर कंपनी के एसएसपी 16 प्रतिशत उर्वरक निर्धारित नमी के अनुसार नही पाये जाने के कारण विश्लेषण में अमानक पाये गये है।उप संचालक कृषि अनिल शुक्ला ने बताया कि अमानक पाए जाने पर संबंधित कंपनी को नोटिस जारी किया गया है। साथ ही जिले में अमानक पाये गये लाट के उर्वरक के भण्डारण एवं वितरण को प्रतिबंधित किया गया है। उन्होने बताया कि किसानों को सही दाम एवं उच्च गुणवत्तायुक्त रासायनिक उर्वरक की उपलब्धता के लिए कृषि विभाग द्वारा समय-समय पर उर्वरक नमुनों को विश्लेषण के लिए रायपुर स्थित प्रयोग शाला भेजा जाता है। उर्वरक निरीक्षकों के द्वारा उर्वरक नमुना विश्लेषण के लिए उपसंचालक कृषि उर्वरक गुण नियंत्रण प्रयोगशाला लाभांडी रायपुर भेजा गया था। भेजे गए नमुनों में से उर्वरकों का विश्लेषण अमानक स्तर के प्राप्त हुए हमेसर्स अभिषेक खाद भंडार तरदा के बीईसी फर्टिलाइजर्स कंपनी के 2.5 टन जिंक एसएसपी 16 प्रतिशत उर्वरक के जांच नमुने विश्लेषण उपरांत पाए गए अमानक,कृषि विभाग ने अमानक उर्वरक की बिक्री एवं वितरण पर लगाया प्रतिबंध, कंपनी को नोटिस जारी

Related Articles

Back to top button