Downlod GS24NEWS APP
Uncategorized

गणमान्य अतिथियों की उपस्थिति में मनाया गया आजादी का अमृत महोत्सव, स्नेह मिलन,विदाई एवं सम्मान समारोह

शासकीय टीसीएल स्नातकोत्तर महाविद्यालय विधि विभाग के तत्वाधान में स्नेह मिलन विदाई सम्मान समारोह एवं आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम आयोजन किया गया जिसमें एल एल-बी फिफ्थ सेम के छात्रों द्वारा एलएल-बी अंतिम के छात्र छात्राओं को विदाई दी गई इस अवसर पर मुख्य रूप से विशेष अतिथि के रुप में श्री हरिओम अग्रवाल श्री त्रिलोक चंद्र अग्रवाल,(स्वतंत्रता संग्राम सेनानी परिवार से)तथा प्रो. बी के.पटेल (प्राचार्य शा.नवीन महाविद्यालय नवागढ़) ,श्री पूर्णेन्दु कुमार भट्ट (डायरेक्टर भट्ट कैरियर सेपर कोचिंग बिलासपुर) श्री राजू यादव (वेलफेयर ऑफिसर प्रकाश इंडस्ट्रीज चांपा) डॉ इंदु साधवानी (किशोर न्याय बोर्ड किशोर न्याय बोर्ड जांजगीर) सुश्री आरती कटकवार सुनील राठौर, भूपेंद्र सिंह नेताम, (चयनित सहायक जिला लोक अभियोजन अधिकारी)आप सभी की गरिमामय उपस्थिति रही कार्यक्रम के शुरुआत में सभी अतिथियों द्वारा मां सरस्वती के तैल चित्र दीप प्रज्वलन एवं पुष्प अर्पित एवं विधि अंतिम की छात्रा सुबुही नाज अंसारी एवं टीम द्वारा राज गीत एवं स्वागत गीत प्रस्तुत की गई और विधिवत रूप से कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ विभाग की ओर से विभागाध्यक्ष डॉ.आभा सिन्हा द्वारा प्रतिवेदन पढ़ा गया जिसमें उन्होंने कॉलेज में चल रही गतिविधियों और कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए सभी छात्र छात्राओं को अपने शुभकामनाएं प्रेषित की प्रो.बी. के. पटेल ने भी अपने उद्बोधन में अंतिम वर्ष के छात्र छात्राओं को स्वर्णिम भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी और अपना आशीर्वाद प्रदान किया पूर्णेन्दु कुमार भट्ट के द्वारा सभी छात्र छात्राओं को आजादी के अमृत महोत्सव के विशेष महत्व के बारे में बताया गया साथ ही सभी छात्र छात्राओं को उन्होंने कड़ी मेहनत करने जीवन में चुनौतियों को स्वीकार करने और और लक्ष्य बनाकर उस पर पूरी इमानदारी से मेहनत कर आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया तीनों चयनित सहायक लोक अभियोजन अधिकारी आरती कटकवार, सुनील राठौर, भूपेंद्र सिंह नेताम, ने भी अपने अपने सफलता के टिप्स सभी छात्र छात्राओं के साथ साझा किए एवं कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए सभी को बधाई दी डॉ.इंदू साधवानी ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया कार्यक्रम में उपस्थित सभी अतिथियों को डॉ. आभा सिन्हा एवं डॉ. अभय सिन्हा द्वारा मोमेंटो एवं एक पौधा देकर सम्मानित किया गया साथ ही प्रतीक एवं सम्मान स्वरूप एलएल-बी अंतिम के सभी छात्र छात्राओं को एक एक पौधा भेंट किया गया एलएल-बी 5th सेम के छात्र मकरध्वज भोय द्वारा छात्रों के लिए खेल का भी आयोजन किया गया जिसमें सभी छात्र छात्राओं ने भाग लेकर भरपूर आनंद लिया कार्यक्रम में विशेष रूप से महाविद्यालय से प्रोफेसर डॉ. अभय सिन्हा, प्रो. राजेश चंद्रा, प्रो.ओ.पी. सिंह प्रो.आर.जी. राठौर तथा पूरे कार्यक्रम को संचालित करने वाले छात्रों में ,सुकेश यादव ,यशपाल डडसेना ,बोधप्रकाश कटकवार ,सूरज कहरा, तारकेश्वर, जयंत खैरवार ,रवि शंकर ,अजय कुमार ,सतीश यादव शेखर यादव , करन टंडन, भारत गुप्ता मधु लता साहू, कार्यक्रम का संचालन विधि के पूर्व छात्र खिलेश्वर कटकवार एवं फिफ्थ सेम के शिवपाल यादव एवं उजाला सूर्यवंशी द्वारा किया गया कार्यक्रम का आभार महाविद्यालय के वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ.के.पी.कुर्रे के द्वारा किया गया इस प्रकार विधिवत रूप से कार्यक्रम समापन की घोषणा हुुई

Related Articles

Back to top button