Downlod GS24NEWS APP
देश-विदेश

दिल्ली में महिला को कार से कुचलने की कोशिश, नोएडा के बाद एक और रोंगटे खड़ी करने वाली वारदात

नई दिल्ली: दिल्ली के अमर कॉलोनी थाना क्षेत्र में एक महिला के साथ मारपीट और सड़क पर कुचलने के प्रयास का मामला सामने आया है. महिला 29 अप्रैल की रात को हौज खास विलेज से लौट रही थी उसी दौरान ओखला के पास दो स्कॉर्पियो  और बलेनो के ड्राइवर आपस में लड़ाई कर रहे थे, वहीं महिला एक प्राइवेट कैब में मौजूद थी. कुछ ही देर में पहले से ही झगड़ा कर रहे हैं बलेनो कार ड्राइवर की इस महिला के कैब ड्राइवर से भी लड़ाई शुरू हो गई और जब महिला ने बीच-बचाव करने की कोशिश की तो शख्स ने महिला को थप्पड़ मार दिया. जब गुस्से में महिला उसकी कार के पास पहुंची तो वो अपनी कार से धक्का मारते  हुए आगे की तरफ फरार हो गया. पुलिस ने इस मामले में बलेनो कार पर सवार युवक को गिरफ्तार कर लिया है. बताते चलें कि हाल ही में नोएडा में भी कार सवार लोगों ने एक शख्स को अपनी गाड़ी के तले रौंद दिया था.

Related Articles

Back to top button