गोर्वधन पूजा कर अन्नकूट प्रसाद का किया गया वितरण

बाराद्वार – गोर्वधन पूजा एवं अन्नकूट के अवसर पर प्रत्येक वर्ष नगर के अन्नपूर्णा गुलाब मंदिर सहित राम मंदिर, श्यामा मंदिर में अन्नकूट का प्रसाद वितरण बड़े हर्षोल्लास के साथ किया जाता है। अन्नपूर्णा गुलाब मंदिर में जहां एक ओर प्रसाद वितरण किया जाता है वहीं साथ ही नगरवासियों तथा आगंतुकों को बैठाकर भोग प्रसाद खिलाया जाता है।इस आयोजन में इस पास के गांव सहित नगरों से भी लोग शामिल होकर प्रसाद प्राप्त करते हैं।
अन्नकूट पर्व पर इस बार नवीन जिला सक्ती के कलेक्टर नूपुर राशि पन्ना को आमंत्रित किया गया था। कलेक्टर नूपुर राशि पन्ना नगर के अन्नपूर्णा गुलाब मंदिर में अन्नकूट में शामिल हुई। अन्नापूर्णा गुलाब मंदिर पहुंचने पर अन्नपूर्णा के राजेश शर्मा, दिनेश शर्मा,जितेश शर्मा,आयुष शर्मा सहित राईस मिल एसोसिएशन के सतीश जिंदल, योगेश अग्रवाल,दिलीप झुनझुनवाला, विक्की जिंदल गोलू सिंघानिया ने उनका स्वागत शाल से किया। कलेक्टर नूपुर राशि पन्ना ने अन्नपूर्णा गुलाब मंदिर के निकट तालाब सौंदर्यीकरण का भी जायजा लिया एवं नगर पंचायत उपाध्यक्ष विजय सूर्यवंशी तथा सीएमओ शिव कुमार यादव से कार्य के प्रगति तथा नगर विकास के अनेक बिंदुओं पर चर्चा की।राइस मिल एसोसिएशन के सदस्यों से भी कलेक्टर ने धान की मिलिंग तथा अन्य विषयों पर चर्चा की साथ ही भोग प्रसाद भी ग्रहण किया। अन्नकूट के अवसर पर अपने बीच कलेक्टर नुपुर राशि पन्ना को अपने बीच में उपस्थित होने पर सभी नगरवासियों ने उनका आभार व्यक्त किया।इस अवसर पर मोहन तोदी,महेश शर्मा, मनमोहन शर्मा, अंजनी जिंदल, संतोष नामदेव, जितेंद्र दास,मुकेश मैती, सचिन शर्मा, दीपक जयसवाल, दीपक ठाकुर सहित नगरवासी उपस्थित थे।