*एक और बेटी चढ़ी दहेज की भेंट, दहेज के नाम से प्रताड़ित कर आत्महत्या के लिये विवश करने वाले 03 आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थे*

चौकी नैला के मर्ग क्र0 106/2022 धारा 174 जा0फौ0 के जांच में पाया गया कि मृतिका सीता कश्यप की शादी दिनांक 19.04.22 को भांठापारा नैला निवासी लक्ष्मीप्रसाद कश्यप के साथ सामाजिक रिति रिवाज से संपन्न हुई थी। शादी के बाद से ही मृतिका के पति लक्ष्मीप्रसाद कश्यप, सास चन्द्रिका कश्यप एवं ससुर गजानंद कश्यप दहेज में मोटर सायकल एवं सोने की हार की मांग कर शारीरिक एवं मानसिक रुप से प्रताड़ित करते थे जिससे तंग आकर दिनांक 12.07.22 को जहर सेवन कर ली थी, जिसका ईलाज के दौरान लाईफ केयर अस्पताल बिलासपुर में दिनांक 27.07.22 को मृत्यु हो गई थी मर्ग जांच में मृतिका सीता कश्यप को उसके सास चन्द्रिका बाई कश्यप, ससुर गजानंद कश्यप एवं लक्ष्मी प्रसाद कश्यप के द्वारा शादी के बाद से ही दहेज की मांग कर क्रूरतापूर्ण व्यवहार करने से तंग आकर आत्महत्या करना पाया गया ।
जिस पर आरोपियों के विरूद्ध अपराध क्रमांक 591/2022 धारा 304बी, 34 भादवि0 का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
विवेचना के दौरान प्रकरण के आरोपी पति लक्ष्मीप्रसाद कश्यप उम्र 20 वर्ष, ससुर गजानंद कश्यप उम्र 40 वर्ष एवं सास चन्द्रिका बाई कश्यप उम्र 36 वर्ष सभी निवासी वार्ड नं. 01 भांठापारा नैला चौकी नैला के घर में रहने की सूचना प्राप्त होने पर चौकी नैला पुलिस द्वारा दबिश देकर पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर जुर्म स्वीकार करने पर आरोपियों को दिनांक 02.09.22 को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया।
आरोपियों को गिरफ्तार करने एवं विवेचना कार्यवाही में श्री निकोलस खलखो, उप पुलिस अधीक्षक, निरीक्षक रीना नीलम कुजुर, प्र.आर. महेन्द्र भारद्वाज एवं आर. डमरू सिदार का महत्वपूर्ण योगदान रहा।