Downlod GS24NEWS APP
छत्तीसगढ़

62 की उम्र में हवस की भूख: BALCO के रिटायर्ड कर्मचारी ने 15 साल की लड़की से किया रेप, फिर बेरहमी से मार डाला, जानिए कैसे पकड़ा गया कातिल ?

पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर आरोपी की खोजबीन शुरू की, जिसपर मृतिका की सहेलियों से पुलिस को आरोपी तक पहुंचने का सुराग मिला. मृतिका की सहेलियों ने बताया कि गांव के ही 62 साल का बुजुर्ग परदेसी लाल अय्याश किस्म का व्यक्ति है, जो गांव की महिलाओं और लड़कियों पर बुरी नजर रखता है. नाबालिग को भी अक्सर वो छेड़छाड़ ओर परेशान किया करता था. पुलिस ने सुराग पर आगे बढ़ते हुए आरोपी परदेसी लाल को हिरासत में लेकर पूछताछ की. कड़ाई से पूछने पर आरोपी ने सारी सच्चाई उगल दी.

बिस्किट ओर पैसे का लालच देकर ले गया था घर
आरोपी ने बताया कि घटना वाले दिन नाबालिग लड़की दुकान की तरफ जा रही थी, जिसे बिस्किट देने के बहाने वो अपने घर ले गया. जहां उसने उसके साथ दुष्कर्म करने का प्रयास किया. नाबालिग के चिल्लाने पर उसने उसका गला दबाकर मौत के घाट उतार दिया. बोरे में भरकर कुछ दूर गांव के तालाब किनारे झाड़ियो में फेंक दिया.

पूर्व में भी छेड़छाड़ का है मामला दर्ज

पुलिस ने बताया कि विवेचना के दौरान ये बात सामने आई है कि आरोपी परदेसी लाल अय्यास किस्म का व्यक्ति है, जिस पर पूर्व में भी नौकरी के दौरान बालकों में छेड़छाड़ का मामला दर्ज हुआ था. आरोपी की पत्नी और बच्चे भी उससे अलग रहते हैं. रिटायरमेंट के बाद से आरोपी परदेसी लाल खरौद के कपुरतलाब के किनारे घर बनाकर अकेले रह रहा था.

पुलिस ने आरोपी के खिलाफ की ये कार्रवाई

पुलिस ने बताया कि जांच में पता चला है कि आरोपी से पूरे गांव वाले परेशान हैं. गांव की महिलाओं और लड़कियों को बुरी नजर रखता था. अपनी हवस की आग बुझाने उसने नाबालिग को बिस्किट ओर पैसे देने का लालच देकर अपने घर ले गया था. उसकी हत्या कर दी. जल्दबाजी में आरोपी ने मृतिका के कुछ कपड़े और सैंडिल को ठिकाने लगाना भूल गया था, जिसे बाद में अपने ही घर मे गड्ढा खोदकर छिपा दिया था. जिसे भी बरामद किया गया है. आरोपी परदेसी लाल के खिलाफ पुलिस ने धारा 363,376,302,201, 04 पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आरोपी को जेल भेज दिया है.

Related Articles

Back to top button