छत्तीसगढ़
आदिम जाति कल्याण विभाग का बाबू रिश्वत लेते गिरफ्तार

मुरैना। ग्वालियर लोकायुक्त की टीम ने मुरैना में आदिम जाति कल्याण विभाग के सहायक ग्रेड 3 लिपिक काे दस हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है। आरोपित बाबू जगदीश चंद्र सबलगढ़ के एक अनुसूचित जाति किसान से खेत में बिजली कनेक्शन और ट्रांसफार्मर रखवाने की एवज में 15 हजार की रिश्वत मांग रहा था। आज फरियादी दस हजार रुपये लेकर बाबू के पास पहुंचा था। बाबू ने जैसे ही पैसे हाथ में लिए, लाेकायुक्त की टीम ने उसे गिरफ्तार कर लिया