Downlod GS24NEWS APP
छत्तीसगढ़

*बिजली करेंट लगाकर जंगली जानवर का शिकार करने 07 आरोपी को थाना बलौदा पुलिस ने दबोचा

मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 19़.11.2020 को एक राय होकर कटरा बिरगहनी के जंगल से गुजरे 11,000 के.व्ही. विघुत तार से अवैध हुकिंग कर जी.आई. तार मे हुकिंग कर जंगली जानवर मारने हेतु फैलाये जिसमें रवि कुमार चेलकर बुरी तरह आहत हो गये था आहत ईलाज पश्चात रिपोर्ट करने पर अप.क्र. 12/2021 धारा 308,34 भादवि 135 विद्युत अधिनियम कायम कर विवेचना में लिया गया

आरोपीगण घटनाकरित कर फरार थे जिसकी लगातार पतासाजी की जा रही थी विवेचना के दौरान 02 साल से फरार आरोपियों को उनके निवास स्थान में आने की सूचना प्राप्त होने पर थाना बलौदा से टीम गठित फरार आरोपियों को उनके निवास स्थान पर दबिष देकर घेराबंदी कर (1) हीरालाल सरगम उम्र 40 वर्ष (2) दिलेष पाटले उम्र 36 वर्ष (3) राजकुमार उर्फ छोटू उम्र 32 वर्ष (4) प्रनोब उर्फ सेंटी उम्र 28 वर्ष (5) तानसेन कुर्रे उम्र 39 वर्ष (6) संजू उर्फ संजीय उम्र 29 वर्ष (7) आल्हा धनुवार उम्र 40 वर्ष सभी निवासी बिरगहनी थाना बलौद को पुलिस हिरासत में लेकर पुछताछ करने पर अपना जुर्म स्वीकार करने से उन्हे विधिवत गिर. कर दिनाँक 13.09.22 को ज्यूडिशियल रिमाण्ड पर भेजा गया

उपरोक्त कार्यवाही मे थाना प्रभारी उप निरीक्षक गोपाल सतपथी सउनि प्रमोद महार, प्र0आर0 सफी उल्लाह, आर. जितेन्द्र कुर्रे , अमन राजपूत ,हेमत साहू , जयराम बिंझवार , उमेष यादव , योगेष यादव, लखेष विष्वकर्मा , श्याम राठौर एवं थाना स्टाप का सराहनीय योगदान रहा।

Related Articles

Back to top button