Downlod GS24NEWS APP
छत्तीसगढ़

जन्मदिन में हुक्का-शराब पार्टी,6 लोग गिरफ्तार

निहारिका क्षेत्र के होटल ट्री टॉप कैफे में जन्मदिन पार्टी मनाते हुए 6 युवकों द्वारा शराबखोरी एवं हुक्का का सेवन किया जा रहा था। शनिवार रात में दबिश देकर रामपुर पुलिस द्वारा 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह को सूचना मिली थी कि होटल ट्री टॉप कैफे में कुछ लोग शराबखोरी एवं हुक्का का सेवन कर रहे हैं। सूचना पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा के मार्गदर्शन, नगर पुलिस अधीक्षक कोरबा विश्वदीपक त्रिपाठी के पर्यवेक्षण में चौकी प्रभारी रामपुर उप निरीक्षक कृष्णा साहू द्वारा दल-बल के साथ होटल में छापा मारा गया। जन्मदिन की पार्टी में शराब का सेवन एवं हुक्का पीते हुए 6 युवक पाए गए। मौके पर आधी भरी हुई शराब की 3 बोतल, फ्लेवरयुक्त हुक्का 2 नग, चखना सामग्री जप्त कर आबकारी अधिनियम एवं कोटपा एक्ट के अंतर्गत कार्यवाही किया गया है।
गिरफ्तार आरोपियों में अभिषेक राय पिता किशोर राय 26 वर्ष निवासी कोसाबाड़ी, अमन अग्रवाल पिता स्वर्गीय अमरनाथ अग्रवाल उम्र 25 वर्ष निवासी कोसाबाड़ी, जयंत तिर्की पिता मणि भूषण उम्र 24 वर्ष निवासी सीएसईबी कॉलोनी, गौरव सचदेव पिता प्रकाश सचदेव 26 वर्ष पुराना बस स्टैंड,आदित्य कुमार पिता लखन लाल 24 वर्ष निवासी एमपी नगर,सुदामा कलवानी पिता श्यामलाल कलवानी 25 वर्ष डीडीएम रोड शामिल हैं।

Related Articles

Back to top button