Downlod GS24NEWS APP
छत्तीसगढ़

BREAKING : स्पेशल कोर्ट ने सौम्या को 5 दिन की न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा

छत्तीसगढ़ में सीएम सचिवालय की डिप्टी सेक्रेटरी सौम्या चौरसिया को स्पेशल कोर्ट ने 5 दिन की न्यायिक रिमांड पर जेल भेजने के आदेश दिए हैं। पुलिस रिमांड की अवधि खत्म होने पर बुधवार को ईडी ने उन्हें कोर्ट में पेश किया। ईडी की ओर से और रिमांड की मांग नहीं की गई, जिसके बाद कोर्ट ने 5 दिन की न्यायिक रिमांड पर भेजने के आदेश दिए हैं।
बता दें कि ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) ने सौम्या चौरसिया को 2 दिसंबर को गिरफ्तार कर स्पेशल जज अजय सिंह राजपूत की अदालत में पेश किया था। इसके बाद पहले पांच-पांच फिर चार दिन की रिमांड पर लेकर पूछताछ की है। बुधवार को चार दिन की रिमांड अवधि खत्म होने पर सुरक्षा व्यवस्था के साथ कोर्ट में पेश किया गया। अब मनी लांड्रिंग और कोल परिवहन में कथित 25 रुपए प्रति टन अवैध लेवी के मामले में पांच आरोपी जेल जा चुके हैं। इनमें आईएएस समीर विश्नोई, अवैध लेवी के सरगना सूर्यकांत तिवारी, सूर्यकांत के चाचा लक्ष्मीकांत तिवारी और कोयला कारोबारी सुनील अग्रवाल शामिल हैं।

Related Articles

Back to top button