BREAKING: 15 एकड़ के पैरावट में लगी भीषण आग, चपेट में आए इतने मकान, धान बेचकर 60 हजार रखी थी बुजुर्ग, सब कुछ राख

बलौदाबाजार। पलारी थाना क्षेत्र के ग्राम खपरी में पैरावट में आग लग गई. आग इतनी तेजी से फैली कि पैरावट से लगे तीन मकानों को भी अपनी चपेट में ले लिया, जिससे उन्हें सामानों को निकालने का मौका नहीं मिला.
वहीं एक बुजुर्ग महिला जो धान बेचकर 60 हजार रूपये लेकर आयी थी. घर में रखी थी. वह भी जलकर खाक हो गए. इसके साथ ही पडोसी बाला राम के घर का सामान और पांच हजार रूपये जल गये हैं.
घटना की सूचना पर पलारी पुलिस और दमकल विभाग मौके पर पहुंच आग पर काबू पाया. जब तक आग पर काबू पाया जाता, तब तक लाखों का नुकसान हो गया.फिलहाल कोई जनहानि की सूचना नहीं है. पलारी पुलिस आग के कारणों का पता लगाने के साथ जांच में जुटी है. 15 एकड़ के पैरावट मे लगी भीषण आग पर बलौदाबाजार दमकल विभाग सहित सीमेंट संयंत्रों की दमकल टीम की चार गाडियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया है.