नोएडा के पब में मर्डर :बार के बाउंसरों ने बृजेश को जमकर पीटा, जिससे गई जान; बिल को लेकर हुई थी बहस

दिल्ली से सटे नोएडा के गार्डन गलेरिया मॉल के एक पब में एक युवक की पीट-पीट कर हत्या कर दी गई। इस मामले में अब CCTV फुटेज सामने आई है, जिसमें दिख रहा है कि बार के बाउंसर और स्टाफ बृजेश के साथ मारपीट कर रहे हैं। इस मारपीट के बाद ही बृजेश की जान गई थी। इस मामले ने पुलिस ने 9 में से 8 आरोपियों को पकड़ लिया है।
वीडियो में दिख रहा है कि बृजेश और उसके दोस्त बार के बाहर आते हैं। वहां स्टाफ और मॉल के बाउंसर्स से उसकी साथ कहासुनी हो जाती है। इसी बीच बृजेश मोबाइल से तस्वीरें लेने की कोशिश करता है और उसी दौरान बाउंसर उसे मारने लगते हैं। फिर बृजेश नीचे गिर जाता है, लेकिन उसके साथ मारपीट बंद नहीं होती।
30 साल के बृजेश राय अपने साथियों के साथ 25 अप्रैल को गौतमबुद्ध नगर के सेक्टर 39 के गार्डन गैलरिया मॉल में स्थित लॉस्ट लेमंस नाम के बार में नाइट पार्टी करने गए थे। इस दौरान उनका बिल को लेकर बार कर्मचारियों से झगड़ा हो गया। इसके बाद बृजेश को जमकर पीटा गया। अधिकारियों की मानें तो गंभीर हालत में बृजेश को अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई।
पुलिस अब तक इस मामले में आठ आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है। इनमें रोहित तंवर, कुमेर सिंह बंगारी, हिमांशु कुमार, देवेन्द्र सिंह, मैडी ठाकुर, गुड्डू सिंह, कपिल उर्फ नाहर सिंह, सुन्दर सिंह रावत (मैनेजर) शामिल है। रोहित को हाल ही में पकड़ गया है। पुलिस का कहना है कि रोहित ने बृजेश के पेट और सिर में लातों से जानलेवा हमला किया था। जिस कारण बृजेश की मौत हुई थी।
पुलिस ने बृजेश राय की सहकर्मी आरती ठाकुर की शिकायत पर सेक्टर 39 थाने में रेस्तरां के प्रबंधक सहित कई लोगों के खिलाफ हत्या की धारा में मुकदमा दर्ज किया था। इस मामले में लॉस्ट लेमंस बार का लाइसेंस रद्द कर दिया गया था। साथ ही पुलिस प्रशासन की ओर से सख्त निर्देश दिए गए कि किसी भी बार, रेस्टोरेंट और पब में बाउंसरों को तैनात नहीं किया जाएगा। यदि कहीं बाउंसर दिखे, तो उसका लाइसेंस रद्द कर दिया जाएगा।