अहमदाबाद पहुंचे ब्रिटेन के पीएम बोरिस जॉनसन ने साबरमती आश्रम का किया…

यूके के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने अहमदाबाद में साबरमती आश्रम का दौरा किया. इस दौरान उनके साथ गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेश पटेल भी मौजूद है. उन्होंने आश्रम में चरखा भी चलाया. इससे पहले अहमदाबाद एयरपोर्ट पर पहुंचने के बाद ब्रिटिश पीएम का भव्य स्वागत किया गया.
महात्मा गांधी की शिष्या ब्रिटिश एडमिरल की बेटी मेडेलीन स्लेड उर्फ मीराबेन की आत्मकथा साबरमती आश्रम द्वारा यूके के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन को उपहार में दी जाएगी. महात्मा गांधी की ओर से लिखी गई पहली दो पुस्तकों में से ये एक हैं जो कभी प्रकाशित नहीं हुईं हैं.
यूके पीएम बोरिस जॉनसन गुजरात जैव प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय एवं गांधीनगर में अक्षरधाम मंदिर भी जाएंगे. वह वडोदरा शहर के पास हलोल में जेसीबी कंपनी के एक संयंत्र का भी दौरा करेंगे. जॉनसन शुक्रवार को दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करेंगे.
#WATCH | Prime Minister of the United Kingdom Boris Johnson visits Sabarmati Ashram, tries his hands on 'charkha' pic.twitter.com/6RTCpyce3k
— ANI (@ANI) April 21, 2022