बसों की सीधी टक्कर : तेज स्पीड से जा रही बस सामने से आ रही बस से भिड़ी, 30 घायल

तमिलनाडु के सलेम में दो बसों के बीच आमने-सामने की भीषण टक्कर हो गई। हादसे में 30 लोग घायल हो गए, जिनमें से तीन की हालत गंभीर है।घटना दुर्घटनाग्रस्त एक बस में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई। मंगलवार शाम को एडप्पाडी से आ रही एक निजी बस तिरुचेंगोडे से आ रहे एक अन्य बस से टकरा गई।
कैमरे में कैद हुआ हादसा
दुर्घटना के फुटेज में बस दिखाई दे रही है, जिसमें कैमरा लगा था। तेज गति से जा रही बस विपरीत दिशा से आ रही दूसरी बस से टकरा गई। इससे बस के ड्राइवर कैबिन में बैठे यात्री और ड्राइवर उछलकर गिर पड़े। टक्कर इतनी तेज थी कि बस में सवार कई लोग विंड स्क्रीन पर आकर गिर गए।
गलत लेन से आई बस
वायरल वीडियो में दिख रहा है कि बस ड्राइवर अपनी लेन में आराम से बस गाड़ी चला रहा था, लेकिन सामने से एक बस गलत लेन में आ गई जिससे दोनों की जोरदार टक्कर हो गई।
ड्राइवर के सिर में घुसे कांच के टुकड़े
इस दौरान बस का ड्राइवर, कंडक्टर और एक अन्य यात्री बस के आगे के शीशे से टकराए। शीशा टूट गया और उसके कुछ टुकड़े ड्राइवर के सिर में घुस गए हैं। इसके बाद वे किसी तरह अपने आप को संभालते दिखाई दे रहे हैं। सड़क पर बारिश का पानी दिखाई दे रहा है। हादसा होते ही आसपास के लोग घायलों को संभालने पहुंचते दिखाई दे रहे हैं।
घायलों को अस्पतालों में भर्ती कराया
पीड़ितों को सलेम और एडप्पाडी के सरकारी और निजी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।