छत्तीसगढ़
छग: सड़क हादसे में कार पलटी, चोरों ने चारों टायर किए पार

रायगढ़। रायगढ़ घरघोड़ा- लैलूंगा मार्ग में शनिवार की रात शादी समारोह से लौट रही चार युवकों से भरे स्विफ्ट डिजायर कार बेकाबू होकर पलट गई। जिसमें सवार लोग बाल बाल बच गए, वहीं मामूली रूप से घायल दुर्घटना ग्रस्त कार को छोड़कर किसी तरह परिचित के यहां चले गए लेकिन चोरों ने लावारिस हालत में सुनसान इलाके में कार को देखकर उसके चारो टायर पार कर दिया। मिली जानकारी के मुताबिक जशपुर नंबर पासिंग स्विफ्ट डिजायर कार क्रमांक सीजी 14 एम क्यू 3128 में चार युवक जशपुर से रायगढ़ जिले के घरघोडा थाना क्षेत्र में वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल होने आए थे। इस बीच शादी समारोह में शामिल होने के बाद कार सवार रात्रि में वापस लौटने के लिए रवाना हुए परंतु घरघोड़ा से लैलूंगा जाने वाली मार्ग में कार की रफ्तार अधिक होने की वजह से वह अनियंत्रित हो गई जिस पर चालक का नियंत्रण नही होने से वह पलट गई। जो फ़िल्म की तरह एक पलटी मारने के बाद उल्टा पलट गया,जिसमें सवार लोगो मे अफरा तफरी मच गया, रात्रि होने की वजह से किसी तरह की कोई मदद नही मिली लेकिन वे कार से जैसे तैसे बाहर निकले। और अपने परिचित को बुलाकर घर चले गए।
वही जब सुबह स्थानीय लोगो ने कार को पलटा देखा तो उन्हें दुर्घटना की भनक लगी, जब मौके पर वस्तु स्थिति का जायजा लिए तो कार के सामने व पीछे की सीट पर रक्त के धब्बे को देखा। इससे उन्होंने बड़ी दुर्घटना होने का आशंका जताई । परन्तु कार पर नजर दौड़ाने से उन्हें जानकारी मिली कि कार के चारों टायर गायब थे, जिसे किसी अज्ञात चोर ने दुर्घटना के बाद लावारिस हालत में खड़ी कार को देखकर सम्भवतः चोरी कर लिया। हालांकि दुर्घटना व टायर चोरी की शिकायत सम्बंधित घरघोडा थाने में अब तक फरियादियों ने दर्ज नहीं कराई है जिससे घायल, चोरी एवं कार सवार के बारे में विस्तृत जानकारी नहीं मिल पाई है। बहरहाल घरघोडा पुलिस जांच में जुट गई है।