चोरी का मामला:कम्प्यूटर सेंटर में चोरी करते समय आरोपी की तस्वीर सीसीटीवी में कैद

देवरी-चांपा: विधान सभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत के करीबी रिश्तेदार के एक कम्प्यूटर सेंटर की दुकान में चोरी का मामला सामने आया है। चोरों ने कई कमरों के दरवाजे को तोड़कर हजारों रुपए नगदी की चोरी कर ली है। घटना शुक्रवार-शनिवार की दरमियानी रात्रि 2 से 3 बजे के बीच की है। चोर चोरी करते हुए सीसीटीवी कैमरा में दिखाई दे रहा है।पुलिस डॉग स्क्वायड के माध्यम से जांच में जुटी है।
पुलिस के अनुसार विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरण दास महंत के करीबी रिश्तेदार सुभाष महंत नगर में ही कम्प्यूटर सेंटर का संचालन करते है, जहां छात्राओं को कम्प्यूटर कोचिंग कराते हैं। रोज की तरह शुक्रवार को भी अपने कम्प्यूटर कोचिंग सेंटर को बंद कर चले गए थे। फिर दूसरे दिन सुबह करीब 8 बजे सेंटर को खोलने आये तो पता चला कि कोचिंग सेंटर के दरवाजे में लगे ताले टूटे हुए है। पुलिस को सूचना दी गई। सूचना पर पुलिस डॉग स्क्वायड लेकर तत्काल घटना स्थान पहुंची व जांच में जुट गई। कम्प्यूटर सेंटर के संचालक ने बताया कि चोरों ने अलमारी में रखे करीब 15 हजार रुपये की चोरी कर लिया है।