Downlod GS24NEWS APP
अपराधछत्तीसगढ़

CG News: मानवता शर्मसार, छत्तीसगढ़ में चोरी के आरोप में युवक को पेड़ में उल्टा लटकाकर दी गई तालिबानी सजा

मानवता को शर्मसार करने वाला एक वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में 3 हैवान एक युवक को पेड़ पर उल्टा लटका कर उसे तालिबानी सजा देते हुए दिखाई दे रहे है. इस वीडियो में पीड़ित युवक दया की भीख मांगते हुए नजर आ रहा है. वे बार-बार मारपीट करने वाले हैवानों से छोड़ने की अपील कर रहा है.

ये वीडियो कही और का नहीं बल्कि छत्तीसगढ़ की न्यायधानी कहे जाने वाले बिलासपुर का है. प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक सीपत थाना क्षेत्र में एक युवक पर घर में घुसकर चोरी करने के प्रयास का आरोप लगा.

कथित रूप से जैसे ही युवक ने घर की कुंडी खोलने की कोशिश की उसी वक्त घर वाले उठ गए और उसे पड़कर थाने सौंप दिया गया. चूंकी युवक ने चोरी नहीं की थी, इसलिए पुलिस ने भी बिना किसी एफआईआर के युवक को समझाइश देकर छोड़ दिया.

लेकिन युवक जैसे ही पुनः गांव पहुंचा उसे देख गांव के तीन युवक भड़क गए. इसी बीच उसे गांव के ही एक पेड़ पर उल्टा लटका दिया गया और तीनों युवकों ने उसकी जमकर पिटाई की. हालांकि पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं पिटाई का ये वीडियो भी सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है.

Related Articles

Back to top button