CGPSC की मुख्य परीक्षा 26 मई से:आयोग ने जारी किया कार्यक्रम; 2548 अभ्यर्थी बैठेंगे, रायपुर, बिलासपुर, अंबिकापुर, जगदलपुर और दुर्ग-भिलाई में रहेगा केंद्र

छत्तीसगढ राज्य लोक सेवा की मुख्य परीक्षा 26 मई से शुरू होगी। राज्य लोक सेवा आयोग ने इसके कार्यक्रम जारी कर दिए हैं। इस परीक्षा के लिए रायपुर, बिलासपुर, अंबिकापुर, जगदलपुर और दुर्ग-भिलाई में केंद्र बनाये गये हैं। आयोग ने पिछले साल राज्य सेवा के 20 सेवाओं के 171 पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया शुरू किया था।
आयोग ने 13 फरवरी को राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन किया था। इसमें लाखों परीक्षार्थी शामिल हुए थे। मार्च में प्रारंभिक परीक्षा के परिणाम जारी हुए। इसमें 2 हजार 548 लोगों को मुख्य परीक्षा के लिए पास किया गया था। प्रारंभिक परीक्षा पास किए हुए लाेग इस महीने 26, 27, 28 और 29 तारीख को मुख्य परीक्षा में शामिल होंगे। इन चार दिनों में सात प्रश्न पत्रों की परीक्षा होनी है। शुरुआती तीन दिन दो पालियों में परीक्षा होगी। यह पालियां सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दोपहर बाद 2 बजे से शाम 5 बजे तक निर्धारित हैं। 29 मई को सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक की एक पाली में ही परीक्षा होगी।