चैंबर ने दी आंदोलन की चेतावनी:नापताैल निरीक्षक के खिलाफ कलेक्टर से शिकायत

काेरबा: जिला चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष रामसिंह अग्रवाल ने नापताैल विभाग के निरीक्षक पालसिंह डहरिया पर कई आरोप लगाते हुए उन्हें तत्काल निलंबित करने की मांग की है। साथ ही तीन दिनों के भीतर मांग पूरी नहीं होने पर नगर बंद सहित पूरे जिले में चरणबद्ध आंदोलन की चेतावनी दी गई है। चेम्बर अध्यक्ष रामसिंह अग्रवाल ने कहा कि नापतौल निरीक्षक पालसिंह डहरिया के सम्पूर्ण कार्यकाल की जांच की जानी चाहिए। उनके खिलाफ अनेक गंभीर मामले सामने आएंगे। उन्होंने कहा कि इस संबंध में चेम्बर की ओर से कोरबा कलेक्टर रानू साहू को ज्ञापन सौंपा गया है।
जिसमें पाल सिंह डहरिया को तत्काल निलंबित करने, श्री नारायण पार्वती धर्मकांटा के संचालक व अन्यों के खिलाफ उरगा पुलिस थाना में दर्ज झूठी रिपोर्ट को निरस्त करने की मांग के साथ निरीक्षक पालसिंह डहरिया को सेवा से बर्खास्त करने का प्रस्ताव शासन को भेजने की मांग की गई है। कलेक्टर व एसपी को सौंपे गए ज्ञापन में कहा है कि नापताैल विभाग में पदस्थ निरीक्षक पालसिंह डहरिया अधिकारों का दुरूपयोग करते व्यापारियों को डरा- धमकाकर अवैध वसूली व भयादोहन करते हैं।