*हत्या के फरार आरोपी को चांपा पुलिस ने पहुंचाया सलाखों के पीछे*

दिनांक 31.08.22 को तुलसी भवन चांपा में कलेश्वर देवांगन द्वारा पार्टी का आयोजन किया गया था जिसमें आरोपियों द्वारा नाचने की विवाद को लेकर कलेश्वर देवांगन से मारपीट कर उसकी हत्या करने की नियत से उसको उठाकर छत से निचे जमीन में फेक दिये जिससे कलेश्वर की मृत्यु हो गई थी।
जिस पर आरोपियों के विरूद्ध अपराध क्रमांक 302/22 धारा 147,148, 149,294,323,302 भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
प्रकरण की गंभीरता को ध्यान में रखते हुए चांपा पुलिस द्वारा तत्काल घटना में सम्मिलित 08 आरोपियों को दिनांक 01.09.22 को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड में भेजा गया है।
प्रकरण का आरोपी मनीष हंसेलिया उम्र 23 वर्ष निवासी राधाकृष्ण मंदिर के पास जांजगीर घटना दिनाँक से फरार था आरोपी के दिनांक 15.09.22 को चांपा आने की सूचना प्राप्त होने पर तत्काल चांपा पुलिस द्वारा घेराबंदी कर आरोपी को गिरफ्तार कर दिनांक 15.09.22 को न्यायालय पेश किया गया, जहॉ से आरोपी को न्यायिक अभिरक्षा मेें जेल दाखिल किया गया।
आरोपी को गिरफ्तार करने में निरी. मनीष सिंह परिहार, सउनि रामप्रसाद बघेल, आर. रोहित कहरा एवं गौरीशंकर राय का महत्वपूर्ण योगदान रहा।