छत्तीसगढ़
छत्तीसगढ़ की बेटी का कमाल, बैसाखी के सहारे एवरेस्ट पर फतह की

रायपुर। छत्तीसगढ़ की बेटी चंचल सोनी ने मात्र 14 वर्ष की उम्र में बैशाखी के सहारे एवरेस्ट बेस कैंप 5364 मीटर की कठिन चढ़ाई 10 दिन में पूरा किया। पूरे विश्व में सबसे कम उम्र की दिव्यांग पर्वतारोही बनी। अभियान मिशन इंक्लूजन के तहत चित्रसेन साहू के द्वारा किया गया। इस अभियान में विभिन्न विकलांगता, जेंडर, उम्र तथा कम्युनिटी के कुल 9 लोगों द्वारा सफलतापूर्वक चढ़ाई की गई। मकसद विविधता, समावेशन और एडवेंचर स्पोर्ट्स को बढ़ावा देना था।