खरसिया नगर में पीने के पानी की कमी नहीं होने देगी नगर सरकार
हम पेयजल की समस्या दूर करने कृत संकल्पित है पालिका अध्यक्ष राधा सुनील शर्मा

खरसिया – विगत कई वर्षों से वार्ड नं 15 के रहवासियों को पानी की विकराल किल्लत होती थी।
वार्ड नं 15 संजय नगर में भाजपा शासन काल में गर्मी के दिनों में टैंकरों से सप्लाई होती थी। बीजेपी की पार्षद श्रीमति ममता सोनू अग्रवाल द्वारा वार्ड नं 15 में पानी की समस्या से अवगत कराया गया जिसे तत्काल संज्ञान में लेते हुए कांग्रेस की नगर सरकार ने मा. मंत्री उमेश नंदकुमार पटेल जी के निर्देश पर नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती राधा सुनील शर्मा जी ने अलग से बोर खनन कर वार्ड वासियों को पानी की किल्लत से निजात दिलाया। पानी, बिजली, सफाई, आवास, निराश्रित, वृद्धा, परिवार, पेंशन, राशन कार्ड से लेकर जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र, आगंन बाड़ी कार्यकर्ता की नियुक्ति तक आज की कांग्रेस नगर सरकार ने सुलभ कर दिया है। जिसकी प्रशंसा आम आदमी द्वारा करते हुए कहा जा रहा है कांग्रेस है तो भारोसा है। श्रीमती राधा सुनील शर्मा ने कहा कि दैनिक और मूलभूत सुविधाओं में किसी तरह की राजनीति नहीं होनी चाहिए नगर सरकार पूरी तरह से निष्पक्षता,पारदर्शिता से कार्य कर रही है नगर के सभी वार्डों में पार्षद चाहे किसी भी दल का हो आम जनता की मूलभूत आवश्यकताओं की पूर्ति सहित समान रूप से विकास कार्य करवाए जा रहे हैं।