छत्तीसगढ़
सीएम बघेल का प्रदेशव्यापी दौरा आज से शुरू : सरगुजा से करेंगे शुरुआत

रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का प्रदेशव्यापी दौरा बुधवार से शुरू हो रहा है। सीएम के दौरे की शुरुआत सरगुजा संभाग से होगी। वे आज सुबह 10:30 बजे रायपुर से बलरामपुर जिले के कुसमी के लिए रवाना होंगे। सीएम सामरी विधानसभा के अलग -अलग गावों का दौरा करेंगे। इस दौरान वे आम लोगों, जनप्रतिनिधियों, सामाजिक संगठनों से चर्चा करेंगे। साथ ही राज्य सरकार की योजनाओं के क्रियान्वयन के संबंध में फीड बैक लेंगे।