*कलेक्टर जीतेन्द्र शुक्ला ने श्रमिक दिवस के अवसर पर बोरे बासी खाकर मजदूरों का किया सम्मान, मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल की अपील पर जनप्रतिनिधि सहित अधिकारियों और आम लोगों ने बोरे बासी का लिया आनंद*

जांजगीर 01 मई 2022/मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने विश्व श्रमिक दिवस के अवसर पर बोरे बासी खाकर मजदूरों के प्रति सम्मान जाहिर करने अपील किया है। इसी तारतम्य में कलेक्टर जीतेन्द्र शुक्ला ने विश्व श्रमिक दिवस के अवसर पर कलेक्टर निवास में कार्यरत मजदूरों के साथ बोरे बासी खाकर मजदूरों के प्रति सम्मान व्यक्त किया। कलेक्टर ने मजदूरों साथ बोरे बासी खाकर छत्तीसगढ़ की परंपरागत आहार के प्रति गर्व महसूस किया। छत्तीसगढ़ की समृद्ध परंपरा तथा विरासत का लगातार प्रसार तथा इसे जन जन तक पहुंचाने के लिए छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने आज 1 मई मजदूर दिवस के अवसर पर महनतकश कर्मठ मजदूरो के सम्मान दिवस पर बोरे बासी खाने का अपील किया है । जिसका असर देखने को मिला ,कोरबा जिले के जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों ,मजदूर साथियों और आम लोगों ने बोरे बासी का सेवन किया ।