*कलेक्टर श्रीमती नुपूर राशि पन्ना ने समय-सीमा की बैठक ली, जिले में सीमार्ट का शीघ्र होगा शुभारंभ, कलेक्टर ने आवश्यक तैयारी करने के दिए निर्देश*

सक्ती 14 अक्टूबर 2022/ कलेक्टर श्रीमती नुपूर राशि पन्ना ने आज सभी विभागीय अधिकारियों की समीक्षा बैठक ली। बैठक में कलेक्टर ने पूरे प्रदेश सहित जिले में 15 नवम्बर से शुरू होने वाले मानस गायन प्रतियोगिता के लिए जिले के सभी इच्छुक रामायण मंडली समितियों का शीघ्र पंजीयन कराये जाने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने सभी संबंधित अधिकारियों को 15 नवंबर से पूर्व जिले के ज्यादा से ज्यादा समितियों का पंजीयन चिन्हारी पोर्टल में कराए जाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि धान खरीदी का कार्य शासन का अत्यंत महत्वपूर्ण कार्य है। इसलिए सभी संबंधित अधिकारी जिले के धान खरीदी केन्द्रों का समय पूर्व निरीक्षण करते हुए धान खरीदी केन्द्रो में साफ-सफाई, कम्प्यूटर की व्यवस्था, धान का बारिश से बचाव की व्यवस्था, बारदानों की उपलब्धता सहित अन्य आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित कर लें। बैठक में उपस्थित सभी तहसीलदारों को अपने क्षेत्रों के धान खरीदी केन्द्रों का जानकारी रखने तथा किसी भी प्रकार की गड़बड़ी पाए जाने पर नियमानुसार तत्काल कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
कलेक्टर ने जिले में सीमार्ट शीघ्र प्रारंभ करने आवश्यक तैयारी करने के सभी संबंधित अधिकारी को निर्देश दिए। उन्होंने रीपा के तहत चिन्हांकित गौठानों में व्यवस्था सुनिश्चत करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने सिंचाई विभाग को रबी फसल के लिए नहरों से पानी की सुविधा रोकते हुए धान के बदले दूसरी लाभदायक फसलें जैसे – गेहू, चना, मटर, सरसों, मक्का, उड़द, मूंग आदि फसल के लिए प्रोत्साहित करने कहा। बैठक में कलेक्टर ने राजस्व अधिकारियों को नामांतरण, सीमांकन, बंटवारा, डायवर्सन, अन्य राजस्व प्रकरण, तथा अन्य विभिन्न शिकायतो का निराकरण समय-सीमा में करने के निर्देश दिए। बैठक में कलेक्टर ने एसडीएम, तहसीलदार और नायब तहसीलदारों को राजस्व प्रकरणों का तेजी से निराकरण करने के निर्देश दिए। उन्होंने बैठक में राजस्व कोर्ट का साप्ताहिक तिथि निर्धारित करने के निर्देश दिए, जिससे पक्षकारों को भी राजस्व न्यायालय की जानकारी सुनिश्चित रहे। कलेक्टर श्रीमती पन्ना ने शासन के फ्लैगशीप योजना, कार्यक्रमों के क्रियान्वयन प्राथमिकता से करने के निर्देश दिए तथा व्यापक प्रचार-प्रसार करने के लिए सभी अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होंने आपदा राहत से संबंधित डाटा को ऑनलाइन एंट्री करने के निर्देश संबंधित अधिकारी को दिए। उन्होंने गोबर से बने पेंट से स्कूलों की पुताई करने की तैयारी करने के निर्देश दिए है। उन्होंने सभी एसडीएम को साइबर फ्रॉड होने पर त्वरित एक्शन लेने के निर्देश दिए है।
बैठक में कलेक्टर ने गोधन न्याय योजना, नरवा के कार्य, मनरेगा, राजस्व प्रकरणों के निराकरण, लोक सेवा गारंटी, राजीव युवा मितान क्लब, हाट-बाजार क्लिनिक योजना, धन्वन्तरी योजना, निर्माण कार्यों के अद्यतन स्थिति, मुख्यमंत्री सुपोषण योजना, सी मार्ट, पिछड़ा वर्ग सर्वेक्षण, राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना, चिटफंड, सहित अन्य विभिन्न विषयों पर विस्तार से जानकारी ली तथा आवश्यक निर्देश दिए। बैठक में सभी संयुक्त कलेक्टर, एसडीएम सहित विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।