छत्तीसगढ़
BREAKING : कोबरा 201 बटालियन के कमांडेंट का हार्ट अटैक से निधन

सुकमा। कोबरा 201 बटालियन के कमांडेंट सौमित्र रॉय का हार्ट अटैक से रात 3.10 बजे रायपुर के निजी अस्पताल में निधन हो गया. जानकारी के अनुसार, नक्सल प्रभावित चिंतलनार इलाक़े में पदस्थ कोबरा 201 बटालियन के कमांडेंट सौमित्र राय को देर रात जगदलपुर स्थित करनपुर बटालियन मुख्यालय में सीने में दर्द की शिकायत हुई थी, जिसके बाद उन्हें रात में ही हैलिकॉप्टर से रायपुर के नारायणा अस्पताल में दाखिल किया गया था. उपचार के दौरान रात 3.10 बजे उनका निधन हो गया.