भारत माता पर गरमाई सियासत, भाजपा के कार्यक्रम में तस्वीर को जमीन पर रखे जाने पर कांग्रेस ने जताई आपत्ति

रायपुर। कुशाभाऊ ठाकरे के जन्मशताब्दी वर्ष पर भाजपा द्वारा आयोजित कार्यक्रम में भारत माता की तस्वीर को जमीन पर रखे जाने पर सियासत शुरू हो गई है. कांग्रेस ने इसे घोर आपत्तिजनक करार देते हुए कार्यक्रम में शामिल पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह से माफी मांगने को कहा है.
दरअसल, कुशाभाऊ ठाकरे के जन्मशताब्दी वर्ष पर भाजपा द्वारा कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है. इस कड़ी में मंडल घुमका विधानसभा के ग्राम टेडेसरा में आयोजित कार्यक्रम में पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने शिरकत की थी. आयोजन की तस्वीर सोशल मीडिया में शेयर किए जाने पर आयोजन में भारत माता की आड़ी तस्वीर जमीन पर रखी नजर आने पर कांग्रेस ने आपत्ति दर्ज कराई.
छत्तीसगढ़ कांग्रेस ने ट्वीट कर इसे घोर आपत्तिजनक! करार देते हुए लिखा कि ये खुद गद्दीदार सोफा पर बैठेंगे लेकिन भारत माता को जमीन के फ़र्श पार रख देंगे. इसके साथ ही आयोजन में शामिल डॉ. रमन सिंह से तुरंत माफ़ी मांगने की बात कही.
घोर आपत्तिजनक!
ये खुद गद्दीदार सोफा पर बैठेंगे लेकिन भारत माता को जमीन के फ़र्श पार रख देंगे।
तस्वीर में भाषण देते @drramansingh जो छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री और @BJP4India के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष हैं।
माफ़ी माँगो @drramansingh तुरंत.. pic.twitter.com/DvE9x8GVgv
— INC Chhattisgarh (@INCChhattisgarh) May 7, 2022