छत्तीसगढ़
*अवैध शराब बिक्री एवं परिवहन करने वालों पर की जा रही लगातार ताबड़तोड़ कार्यवाही*

दिनांक 02.10.22 को तलवापारा जांजगीर निवासी मनहरण सूर्यवंशी अपने कब्जे में अवैध रूप से देशी एवं कच्ची महुआ शराब बिक्री करने हेतु रखा है जिसकी जिसकी सूचना प्राप्त होने पर जांजगीऱ पुलिस स्टाफ मौके पर पहुंचकर रेड कार्यवाही किया गया जहॉ आरोपी के कब्जे से 35 पाव देशी शराब एवं 06 लीटर कच्ची महुआ शराब बरामद किया गया।
जिस पर आरोपी के विरूद्ध अपराध क्रमांक 694/22 धारा 34(2) 59(क) आबकारी एक्ट पंजीबद्ध किया गया।
आरोपी मनहरण सूर्यवंशी उम्र 39 वर्ष निवासी तलवापारा जांजगीर द्वारा बिक्री हेतु अवैध कच्ची महुआ शराब रखना पाये जाने पर आरोपी कोे दिनांक 02.10.22 को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया
उक्त कार्यवाही में सउनि निरीक्षक उमेश साहू, सउनि के.के.कोसले, आर. भूपेन्द्र टंडन, सोमेश शर्मा, सितेश यादव एवं सुनील साहू का सराहनीय योगदान रहा।