छत्तीसगढ़
*सट्टा पट्टी लिखने वालों पर की जा रही लगातार कार्यवाही, सट्टा पट्टी लिखने वाला 01 आरोपी चढ़ा जांजगीर पुलिस के हत्थे*

दिनांक 22.09.22 को ग्राम कुलिपोटा हनुमान मंदिर के पास मोहन देवांगन निवासी चाम्पा द्वारा सट्टा पट्टी लिखने की सूचना प्राप्त होने पर जांजगीर पुलिस द्वारा रेड कार्यवाही किया गया जहाँ आरोपी के कब्जे से सट्टा पट्टी सहित 8185 रुपये बरामद किया गया
जिस पर आरोपी मोहन देवांगन निवासी चाम्पा के विरुद्ध 659/22 धारा 4 क सट्टा एक्ट के तहत कार्यवाही की गई
उक्त कार्यवाही में निरी0 उमेश कुमार साहू, उप निरी0 बी0 पी0तिवारी, प्र0आर0 जगदीश अजय, मोहन साहू आर0 दिलीप सिंह, सुशांत राठौर एवं आर0 सुनील साहू का सराहनीय योगदान रहा।