शहर में क्रिमिनल्स बेलगाम, लुटेरों से लड़ता रहा ट्रेलर ड्राइवर, जालिमों ने घोंप दिया चाकू, लहूलुहान तड़पता रहा शख्स

कोरबा। कोतवाली थाना अंतर्गत राताखार बाईपास मुख्य मार्ग पर रात 2:00 बजे लगभग बाइक सवार तीन युवकों ने एक ट्रेलर चालक को लूटने का प्रयास किया. ट्रक चालक लुटेरों से लड़ता रहा अंत में लुटेरों ने ट्रक चालक को चाकू मार गंभीर रूप से घायल कर दिया. उसे 112 की मदद से जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है.
झारखंड गढ़वा निवासी जितेंद्र विश्वकर्मा मानिकपुर कोयला खदान से कोयला लोड कर अनूपपुर के लिए निकला ही था. राताखार बायपास मार्ग पर बाइक सवार तीन युवकों ने लूटने का प्रयास किया.
जितेंद्र विश्वकर्मा ने बताया कि राता खार के पास वह वाहन खड़ी कर हवा चेक कर रहा था. इस दौरान एक युवक पहले से वाहन के पास मौजूद था. फिर थोड़ी देर बाद बाइक में दो युवक मौके पर पहुंचे. फिर तीनों ने उससे पर्स मोबाइल और घड़ी मांगी. ट्रक चालक ने इसका विरोध किया तो पहले तो उसे गंदी गंदी गालियां दी.
उसके बाद दोनों के बीच हाथापाई होने लगा. इस दौरान यह युवक ने उसके पेट में चाकू मारा घायल हालत में वह जैसे तैसे तीनों लुटेरों से लड़ता रहा. जब तक चालक चीख-पुकार मच आने लगा, उसके बाद तीनों युवक मौके से फरार हो गए.
घायल ट्रेलर चालक ने इसकी सूचना अपने ट्रांसपोर्ट कंपनी के सुपरवाइजर और 112 को दी. तब जाकर उसे 112 के माध्यम से जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां उसका उपचार जारी है. कोतवाली थाना प्रभारी राजीव श्रीवास्तव ने बताया कि घटना की सूचना के बाद पुलिस घटनास्थल पहुंची जानकारी मामले की जांच की जा रही है.