धर्म
हरदी की महामाया देवी के दर्शन करने भक्तों की भीड़ उमड़ रही है…

हरदी महामाया के नाम से प्रसिद्ध मां महामाया की महिमा अपरंपार है। कहा जाता है कि जो भी भक्त सच्ची श्रद्धा और पूरे विश्वास के साथ यहां आता है, उसकी झोली मां खुशियों से भर देती हैं।
कहा यह भी जाता है कि मां महामाया संतानदायिनी है, जो भक्त संतान प्राप्ति की इच्छा लेकर यहां माता के दरबार में आता है, उसकी इच्छाएं भी पूरी हो जाती है।
यहां चैत्र नवरात्रि धूमधाम से मनाई जा रही है। मंदिर को रंगीन व आकर्षक झालर बिजली से सजाया गया है। भक्त दूर-दूर से माता रानी की दर्शन करने के लिए पहुंच रहे हैं।