Downlod GS24NEWS APP
छत्तीसगढ़

DFO प्रियंका पांडेय का हुआ तबादला अरविन्द पी एम नए DFO होंगे

प्रदेश सरकार ने बड़े पैमाने पर आईएफएस यानी भारतीय वन सेवा के अफसरों के तबादले किये है। इनमे डीएफओ से लेकर सीसीएफ स्तर के अफसर शामिल हैं। वन्य एवं जलवायु विभाग की ओर से जारी लिस्ट के अनुसार इस तबादला सूची में 31 वन्य अफसरों के नाम शामिल है। जिसमे कोरबा वनविभाग की तो वनमंडलाधिकारी प्रियंका पांडेय को अरण्य भवन में अटैच कर दिया गया है। वही 2015 बैच के आईएफएस अरविन्द पी एम को कोरबा भेजा गया है। इसी तरह डीएफओ शमां फारूकी को मुंगेली वनमंडल का दायित्व सौंपा गया हैं। बाकी IFS का कहां हुआ तबादला देखें सूची

Related Articles

Back to top button