Downlod GS24NEWS APP
Uncategorized

तिलक सेवा संस्थान के बच्चो के बीच पानी बॉटल फल एवम मिठाइयो का किया वितरण

अफरीद- सहायक जिला अभियोजन अधिकारी चाम्पा श्रीमती शिक्षा मेश्राम ने गुरुवार को अपने जन्मदिन पर निर्धन एवम जरूरर मंद बच्चो के बीच पानी बॉटल फल एवम मिठाइयो का वितरण किया कार्यकम के दौरान सबसे पहले बच्चो के साथ केक काटा गया तदुपरांत सभी बच्चो को बिठाकर उनका हालचाल पूछा एवम भविष्य में आगे बढ़ने देश के गौरव बनने की प्रेरणा दी एवम संस्था को गौरवशाली कहते हुए बोली किसी भी ब्यक्ति के लिए गरीबी का मतलब अत्यंत निर्धन होने की स्थिति है और ऐसे मोके में ब्यक्ति छत भोजन कपड़े बच्चो की पढ़ाई के लिए पैसा नही जुटा पाता है जिसके चलते हालात बिगड़ते है ऐसे में इस प्रकार की संस्था जरूतर मंद निर्धन बच्चो के भविष्य के लिये आगे आ रहा है तो यह कार्य निश्चित ही गौरवशाली एवम पुनीत कार्य माना जाएगा इस अवसर पर संस्था संचालक केशव सिंह राठौर केयर टेकर राम यादव सदस्य ओमप्रकाश राठौर भुनेश्वर राठौर सहित भोजन कर्मचारी मौजूद थे।।

Related Articles

Back to top button