Downlod GS24NEWS APP
छत्तीसगढ़

विदेश में सिल्वर मेडल जीतकर प्रदेश की पहली महिला वेटलिफ्टर बनी ज्ञानेश्वरी

राजनांदगांव. लगन और जुनून के बलबूते कमजोर व्यक्ति भी असंभव को संभव कर सकता है. एक ऐसा ही काम राजनांदगांव की ज्ञानेश्वरी यादव ने कर दिखाया है. उन्होंने विदेश में आयोजित जूनियर वर्ल्ड चैंपियनशिप में सिल्वर मेडल लेकर देश व प्रदेश का नाम रोशन किया है. वहीं प्रदेश की पहली महिला वेटलिफ्टर बनी हैं. उनके माता-पिता का कहना है कि सरकारी मदद मिला तो उनकी बेटी देश के लिए और भी मेडल बटोर सकती है.

शासकीय दिग्विजय कॉलेज में बीए प्रथम में पढ़ने वाली छात्रा ज्ञानेश्वरी यादव ने ग्रीस में आयोजित जूनियर वर्ल्ड वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप में भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए ओवरआल 156 किलोग्राम वजन उठाकर सिल्वर मेडल हासिल किया है. ज्ञानेश्वरी के पिता दीपक यादव पेसे से बिजली मैकेनिक हैं और प्राइवेट संस्था में काम करते है़ं. परिवार की आर्थिक स्थिति कमजोर होने के बाद भी पिता ने कभी बेटी को खेलने से नहीं रोका बल्कि बेटी की रुचि को देखते हुए वेटलिफ्टिंग जैसे हैवी प्रैक्टिस वाले खेल के लिए प्रोत्साहित किया और बच्ची के लिए हजारों खर्च किए. जरूरत पड़ी तो ज्ञानेश्वरी के पिता ने अपने दोस्तों से आर्थिक मदद ली और बेटी और अपने सपने को साकार किया.

Related Articles

Back to top button