छत्तीसगढ़
घर के अंदर जिंदा जल गई बुजुर्ग महिला:कमरे में सो रही थी, अचानक भड़की आग तो निकलने का मौका ही नहीं मिला

धमतरी जिले में एक महिला की घर के अंदर जिंदा जलकर मौत हो गई। घटना के वक्त वह घर के अंदर कमरे में सो रही थी। इसी दौरान अचानक आग लग गई, तो उसे बाहर निकलने का मौका ही नहीं मिला। फिर उसकी लाश मिली है। हादसा कोतवाली थाना क्षेत्र में हुआ है।
जानकारी के मुताबिक, सुरुज बाई सिन्हा(75) शहर के बठेना वार्ड में एक खपड़े वाले घर में अकेले रहती थी। उसके पति की मौत हो चुकी है। जबकि बेटा पास में ही किसी मकान में रहता है। रोज की तरह रविवार दोपहर को भी वह घर में खाना खाने के बाद सो रही थी। उसी दौरान दोपहर के वक्त ये हादसा हो गया।