Downlod GS24NEWS APP
छत्तीसगढ़

बिजली कर्मी की पिटाई, बिजली बंद होने से टूट पड़े लोग

रायगढ़। बिजली सप्लाई बंद होने से गुस्साए लोगों ने सब स्टेशन जाकर बिजली कर्मी से मारपीट की। मामला घरघोड़ा थाना क्षेत्र का है ग्राम खैराकला निवासी नीलाम्बर चन्द्रा ने रिपोर्ट दर्ज कराई है। रिपोर्ट में बताया है कि घरघोड़ा विद्युत मंडल के 33/11 केवी सब स्टेशन में ठेका कर्मचारी सब स्टेशन आपरेटर का काम करता हूं। आंधी चलने से घरघोड़ा के 2-3 जगहों पर बिजली का तार टूट जाने से रात्रि करीब 11.00 बजे से बिजली सप्लाई बंद थी। इससे गुस्साए सतनामी पारा घरघोड़ा निवासी ढोचाई, बबलू, शेखर रात करीब 11.30 बजे स्टेशन आए। गालियां देते हुए कंट्रोल रूम में घुंसे, दरवाजा अंदर से बंद कर दिया और डंडे और बेल्ट से मारपीट की। जिससे मेरे पीठ व गर्दन में चोट लगा सूजन हो गया था। तीनों ने जाते हुए रिपोर्ट दर्ज कराने से मना किया और जान से मारने की धमकी दी। मामले की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस ने विवेचना में लिया है।

Related Articles

Back to top button