Downlod GS24NEWS APP
छत्तीसगढ़

स्कूल के अंदर घुसकर प्रिंसिपल की पिटाई :छात्रों ने लात-घूंसों और बेल्ट से जमकर पीटा, प्राचार्य बोले-ये आतंकवादी बनेंगे

जांजगीर-चांपा जिले में स्कूल के अंदर घुसकर प्रिंसिपल को पीटने का मामला सामने आया है। 2 छात्रों ने मिलकर प्राचार्य को लात-घूंसों और बेल्ट से जमकर पीट दिया। इसके बाद छात्र फरार हो गए है। मामला शिवरीनारायण थाना क्षेत्र का है। पुलिस इस मामले में जांच में जुटी है। इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो भी सामने आया है।

यह वीडियो 08 जुलाई का बताया जा रहा है। दोपहर के वक्त सरस्वती शिशुमंदिर लोहर्सी के प्राचार्य ईश्वरी प्रसाद कश्यप अपने कैबिन में थे। उसी दौरान 2 छात्र वहां पहुंचे थे। दोनों कक्षा 11वीं पास करने के बाद स्कूल से टीसी ले चुके हैं। दोनों ने पहले तो प्राचार्य को किसी बहाने से बाहर बुलाया। फिर लात-घूंसों से पीटने लगे। बेल्ट निकालकर भी मारा। जमकर गाली-गलौज भी की।

इधर, मारपीट की आवाज सुनकर स्कूल के दूसरे टीचर भी मौके पर पहुंचे और बीच-बचाव करने लगे। काफी बीच बचाव करने और रोकने पर दोनों छात्र वहां से हटे, पर कुछ मिनट बाद फिर अंदर चले गए और प्रिंसिपल पर हमला बोल दिया। फिर से दूसरे टीचरों ने उन्हें रोका और वहां से उन्हें हटाया गया। वहीं प्रिंसिपल ने अपने आप को कैबिन में बंद कर लिया था। कुछ देर बाद आरोपी छात्र भी वहां से भाग निकले।

पूरे घटनाक्रम के बाद गांव के लोगों को भी इस बारे में बताया गया। स्कूल प्रबंधन ने पूरे मामले की शिकायत पुलिस से की। स्कूल प्रबंधन की शिकायत पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। इस मामले में स्कूल के प्राचार्य ईश्वरी प्रसाद कश्यप ने कहा कि ये बच्चे बदमाश थे। काफी बदमाशी करते थे। बच्चों के साथ मारपीट करना, स्कूल में तोड़फोड़ करते थे। इसलिए कुछ समय पहले मैंने इनके खिलाफ एक्शन लिया था। तब इन्हीं छात्रों ने मुझ पर ही मारपीट का आरोप लगाकर मेरे खिलाफ केस दर्ज करवा दिया था।

प्रिंसिपल ने बताया कि छात्र उन्हें मारने की प्लानिंग कर के आए थे। पहले बड़े सम्मान के साथ बात करने स्कूल के बाहर बुलाया। फिर बाहर निकलते ही हमला कर दिया। प्राचार्य ने कहा कि ऐसे बच्चे ही अपनी हरकतों की वजह से आतंकवादी बनते हैं। अगर इनको यूं ही माफ कर दिया जाएगा तो कल ये लोग बड़े बड़े वारदात को अंजाम देंगे, किसी की हत्या कर देंगे। मै चाहता हूं कि इन पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई करते हुए सुधार गृह भेजा जाए ताकि भविष्य में कोई भी अपने संस्था और शिक्षक के साथ ऐसी करतूत ना करे। उन्होंने कहा कि इन बदमाशों का बच्चों का पूरा का पूरा गैंग है। मारपीट में प्रिंसिपल को शरीर में कई जगह चोटें आई हैं।

Related Articles

Back to top button