छत्तीसगढ़
कुसमुंडा खदान में रोका विस्तार कार्य,डटे हैं भू-विस्थापित

कोरबा लंबित रोजगार के निराकरण की मांग को लेकर कुसमुंडा खदान विस्तार के कार्य को रोक कर भू-विस्थापितों ने प्रदर्शन शुरू कर दिया है। ज्ञात हो कि रोजगार की मांग पर भू विस्थापित किसानों का आंदोलन 176 वें दिन भी जारी है। पूर्व घोषणा अनुसार बड़ी संख्या में खदान विस्तार को भू विस्थापितों के साथ किसान सभा के कार्यकर्ता ने रोक दिया है। मौके पर पुलिस अधिकारी व जवान तैनात हैं।