पांचवा राज्य स्तरीय पावर लिफ्टिंग स्पर्धा एनएफ जिम ओम सिटी में होगी 20 और 21 को

पांचवा राज्य स्तरीय पावर लिफ्टिंग स्पर्धा आगामी 20 और 21 अगस्त को NF Gym OM CITY CHAMPA ke तत्वधान में किया जा रहा है।तथा इस कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना महत्वपूर्ण समय और सहयोग देने वाले युवा जिनके नाम- गुलाम मुस्तफा नूरी, दिगम्बर सिंह बैंस, गोल्डी ढिल्लो, कालेश्वर देवांगन, छन्नू थवाईत,रामकुमार, एवं जिम के सभी युवा रहे।
सब जूनियर, जूनियर, सीनियर और मास्टर कैटेगरी में यह स्पर्धा संपन्न होगा. स्पर्धा के दौरान अंतराष्ट्रीय पावर लिफ्टर सत्य प्रकाश मसीह जो की अध्यक्ष है इंडियन पावर लिफ्टर फेडरेशन के और आइपीएफ के राज्य सचिव तेजा साहू विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे. ज्ञात हो की राज्य स्तरीय स्पर्धा में प्रदर्शन के आधार पर नेशनल प्रतियोगिताओ के लिए खिलाड़ियों का चयन भी किया जायेगा.
छत्तीसगढ़ स्पोर्ट्स पावर लिफ्टिंग एसोसिएशन द्वारा प्रतियोगिता के सम्बन्ध में पूरे नियम और जानकारी जारी किया गया है.