Downlod GS24NEWS APP
Uncategorized

पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल ने विष्णु मामा के निधन पर जताया शोक

खरसिया-  पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल ने आज सोमवार को स्वर्गीय विष्णु प्रसाद गोयल के निवास पहुंच परिवार को बँधाया ढांढस। आपको बता दे कि नगर की प्रतिष्ठित फर्म गोयल ट्रेडर्स के संचालक श्री विष्णु प्रसाद गोयल (विष्णु मामा) का 71 वर्ष की आयु में 26 मार्च को निधन हो गया था इनका बारहवां 7 अप्रैल को किया गया था। ये पिछले कुछ समय से अस्वस्थ चल रहे थे स्वर्गीय विष्णु प्रसाद गोयल के दो पुत्र है प्रवीण गोयल मनीष गोयल व इनकी 2 पुत्रियां भी है। इनकी छमाई बरसी पर छत्तीसगढ़ सरकार में पूर्व मंत्री रहे अमर अग्रवाल ने विष्णु मामा के निवास पहुँचकर श्रद्धांजलि अर्पित की व इनके पुत्र प्रवीण गोयल मनीष गोयल को बँधाया ढांढस और कहां मामा जी बेबाक इंसान थे इनकी बेबाकी की वजह से सब लोग इनको पसंद किया करते थे, अमर अग्रवाल के रिश्ते में स्वर्गीय विष्णु प्रसाद गोयल मामा लगते थे। अमर अग्रवाल के साथ कांग्रेसी नेता अशोक तोता जिला भाजपा कोषाध्यक्ष बजरंग अग्रवाल नितिन गोयल मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button