प्रांतीय अखंड ब्राह्मण समाज द्वारा निशुल्क स्वास्थ्य शिविर संपन्न*

जांजगीर अखंड ब्राह्मण समाज के बैनर तले दिन रविवार को ज्ञान ज्योति स्कूल प्रांगण में नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। जिस विषय पर समाज के जिला अध्यक्ष अजय शर्मा ने बताया की उक्त शिविर में आस पास के महिलाएं एवम् हास्टल के बच्चों और सभी समाज व सभी वर्ग के लोगों ने हिस्सा लिया शिविर में लगभग 180 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण एवं दवाईयों का वितरण किया गया,जिसमें आंख की जांच 71 लोग 39 लोग जनरल जांच 43 लोगों शुगर बीपी की जांच 27 स्त्री रोग से संबंधित जांच किया गया । जिसमे मुख्य रूप से डॉ.अनिल जगत,डॉ.ममता जगत,डॉ.मयंक दुबे,अश्वनी राठौर,पंकज बाजपेई,लेब टेक्नीशियन चांपा के डॉ.मयंक दुबे की असिस्टेंड मुख्य रूप से शामिल थे और स्वास्थ्य जांच को सफल बनाया । प्रांतीय अखंड ब्राह्मण समाज हित कार्य में हमेशा तत्पर है समाज हित के लिए पूर्व में अनेक कार्य किए हैं और करते आ रहे हैं। जिसमे मुख्य रूप से पदाधिकारी का कार्यक्रम को सफल बनाने का योगदान रहा जिला अध्यक्ष अजय शर्मा,महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष कस्तूरी तिवारी,कार्यकारी अध्यक्ष लता तिवारी,नगर अध्यक्ष सुंदर सुमन दुबे,कला पांडे उपाध्यक्ष,उमा ,सीमा,सरिता तिवारी,शिला शर्मा,रामकृष्ण शर्मा,प्रवीण उपाध्याय,शिव तिवारी,दीनबंधु दुबे,लता मिश्रा,मीना पाण्डेय,उमा,मंजू,अनीता सभी पदाधिकारी उपस्थित रहे ।