स्वामी आत्मानंद स्कूल बम्हनीडीह में दादा दादी नाना नानी का सम्मान ….

स्वामी आत्मनानंद स्कूल बम्हनींडीह में आज ग्रैंड पेरेंट्स डे मनाया गया । प्रचार्य श्वेता शुक्ला ने बताया कि ग्रैंड पेरेंट्स हमारे घर की जड़े होती है जिन्हें इस समय परिवार से बच्चो से प्यार और विशेष देखभाल की जरूरत है इनके दिए संस्कार ही आने वाली नई पीढ़ी को तैयार करती है ।आज छोटे छोटे बच्चे अपने दादा दादी के साथ आये है अपने हाथ से उनके लिए कार्ड्स बनाकर तिलक लगाकर सम्मान दिए उनका आशीर्वाद लिया।इसके साथ ही गांधी जयंती , स्वामी आत्मानंद जयंती और पी टी एम का आयोजन किया गया
इस अवसर पर आये हुए गांव के वृद्धजन के साथ संस्था के प्राचार्या श्रीमती श्वेता शुक्ला, शिक्षक और बच्चों ने माँ सरस्वती की पूजा कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया नेभान्स जायसवाल गांधी जी की वेशभूषा में आये थे उन्होंने गांधी जी चरखा के बारे में बताया। पल्लवी डड़सेना ने गांधी के बारे में जानकारी दी। केसर साहू स्वामी आत्मानंद के बारे में जानकारी दी। भावेश डड़सेना श्री वेद सुहाने स्वामी आत्मानंद बनकर आये थे। आये हुये अतिथियों में श्री रामचरण डड़सेना (से .नि .शि) जी ने अपनी स्वरचित कविता के माध्यम से बचपन से लेकर बुढ़ापे तक की पूरी बातो की जानकारी दी। उनके कविता सुनकर आये हुए दर्शक गदगद हो गये बच्चों के भी चेहरे पर प्रसन्नता का भाव जागृत हो गया।सभी बुजुर्ग जन आज आत्मा नंद परिवार का हिस्सा बन बहुत खुश थे उन्होंने कहा कि आज के समय मे उनके लिए किसी के पास वक़्त नही ऐसे में आत्मनानंद परिवॉर ने हमे बुलाया सम्मान दिया जो वास्तव में सराहनीय है प्रचार्य को इसके लिए धन्यवाद किया । बच्चो के साथ सभी बच्चे बनकर आज फिर से अपने बचपन को याद किये प्रचार्य ने सबके पैर छूकर उनका आशीर्वाद लिया और कहा ये उनका सौभाग्य है कि उन्हें ये अवसर मिला।इस अवसर पर आए हुए वृद्धजन श्री नारायण दास चौहान, श्री तूलसाह ,श्रीमती गेन बाई, श्रीमती जानमति, श्री दयाकम जायसवाल,श्रीअशोक जांगड़े श्री चेतन महंत श्री बजरंग डड़सेना, श्री गणेश दीवान यदि वृद्धजन उपस्थित थे। साथ ही साथ आज पी टी एम का आयोजन हुआ शिक्षिका श्वेता दयलानी ने मंच से माननीय मुख्यमंत्री का धन्यवाद दिया कि स्वामी आत्मननंद के सपने को आज उन्होंने साकार रूप दिया । जिसका हम सब हिस्सा बने । कर्यक्रम का संचालन छात्र संस्कार सिंह एवं प्रीति पटेल के द्वारा किया गया । राम बाबू राठौर,श्वेता दयलानी ,रेणु देवांगन ,अंकिता चौधरी राजपूत सर ,दीक्षा केशरवानी ,उमा पटेल सुयस गौरहा आदि शिक्षक शिक्षिकाएं इस अवसर पर उपस्थित थे।