Downlod GS24NEWS APP
छत्तीसगढ़

KBC की हॉट सीट पर जांजगीर के गुरुदेव:6 लाख 40 हजार रुपए की रकम जीती; कहा- ‘महानायक अमिताभ से मिलने का सपना पूरा हुआ’

जांजगीर-चांपा जिले में रहने वाले गुरुदेव बरेठ ‘कौन बनेगा करोड़पति’ (KBC) की हॉट सीट पर बैठे। उन्होंने महानायक अमिताभ बच्चन के सवालों का जवाब देते हुए 6 लाख 40 हजार रुपए की धनराशि जीती। गुरुदेव बरेठ जांजगीर-चांपा जिले के आरस्मेटा गोपाल नगर स्थित न्यूवोको प्लांट द्वारा संचालित स्कूल में गणित के शिक्षक हैं। कौन बनेगा करोड़पति के प्ले अलॉन्ग के एपिसोड में वे दिखाई दिए। शुक्रवार 26 अगस्त को इस एपिसोड का प्रसारण टेलीविजन पर हुआ।

गुरुदेव बरेठ ने 9 सवालों का जवाब आसानी से दे दिया। उन्होंने दसवें प्रश्न पर लाइफ लाइन ऑडियंस पोल लिया। इसके बाद 11वें सवाल का जवाब भी उन्होंने आसानी से दे दिया, लेकिन 12 लाख 50 हजार रुपए के लिए पूछे गए सवाल में वे उलझ गए। इस सवाल का जवाब पाने के लिए उन्होंने बची हुई दो लाइफ लाइन का इस्तेमाल भी किया, लेकिन दुविधा की वजह से उन्हें गेम छोड़ना पड़ा। इस तरह गुरुदेव बरेठ ने 11 सवालों का सही जवाब देकर 6 लाख 40 हजार रुपए की धनराशि जीती।

छत्तीसगढ़ के बारे में भी दी जानकारी

गुरुदेव ने अमिताभ के सवाल पर गणित विषय की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि इसमें बस एक बार इन्वेस्टमेंट करना पड़ता है, इसके बाद आप कभी मैथ्स को नहीं भूलते। आप सालों पहले पढ़े गए अन्य विषयों की बातों को भूल सकते हैं, लेकिन गणित को नहीं। गुरुदेव बरेट ने एपिसोड के दौरान छत्तीसगढ़ के बारे में कुछ महत्वपूर्ण जानकारियां भी दीं। खेल के दौरान गुरुदेव बरेठ ने कहा कि लोगों के मन में यह धारणा है कि छत्तीसगढ़ में नक्सलवाद है और वहां काफी अशांति है, लेकिन इसके उलट वो बिल्कुल शांत प्रदेश है, जहां की पहचान कोयला, एल्यूमिनियम, बिजली है। इन सबका उत्पादन छत्तीसगढ़ में होता है।

केबीसी में जांजगीर के गुरुदेव।

Related Articles

Back to top button