Downlod GS24NEWS APP
क्रिकेट

हर्षल ने छक्का लगाकर आरसीबी को दिलाई जीत, आईपीएल 2022 में राजस्थान की पहली हार

हर्षल पटेल के आखिरी ओवर में छक्के की बदौलत आरसीबी ने मंगलवार को राजस्थान रॉयल्स को 4-विकेट से हरा दिया। 170-रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी आरसीबी के 5-विकेट 87-रन पर गिर गए थे लेकिन उसके बाद दिनेश कार्तिक 44*(23) और शाहबाज़ अहमद 45(26) के बीच 67(33) रनों की साझेदारी हुई। इस सीज़न राजस्थान की यह पहली हार है।

Back to top button