छत्तीसगढ़
पत्नी पर डाली बुरी नजर तो कर दिया मर्डर, बचने के लिए लाश तालाब के पास छुपाई… महीनेभर बाद पकड़ा गया

बालोद। छत्तीसगढ़ के बालोद जिले में एक आदतन शराबी बड़े भाई ने छोटे भाई की पत्नी पर बुरी नीयत डाली। उसकी हरकत एन वक्त पर पहुंचे छोटे भाई ने देख ली और आक्रोशित होकर बड़े भाई की जान ले ली। लेकिन हत्या के आरोप से बचने के लिए ऐसी चाल चली कि मामला लगभग महीनेभर तक दबा रहा। आखिरकार पुलिसिया पूछताछ में राजफाश हुआ और हत्यारा अब सलाखों के पीछे है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक बालोद जिले के वनांचल क्षेत्र स्थित मंगचुआ थाना क्षेत्र के चिलम गोटा डोरवेपार गांव में 18 अप्रैल की रात कृष्णा कोरेटी शराब पीकर घर पहुंचा। उस वक्त छोटे भाई गोविंद कोरेटी की पत्नी घर पर अकेली थी। छोटे भाई की पत्नी यानी बहू को अकेली पाकर वह छेड़छाड़ करने लगा। इसी बीच गोविंद घर पहुंच गया और भाई को पत्नी के साथ छेड़छाड़ करता देख उसका विरोध करने लगा। इसी बीच धक्का-मुक्की के चलते कृष्णा जमीन पर गिर गया, जिससे उसके सिर पर गंभीर चोट लगी और वह मर गया। तब गोविंद और उसके पत्नी दोनों ने मिलकर गांव के दोरबे पारा में खुद रहे नए तालाब के पास गड्ढे में बड़े भाई की लाश को दबा दिया।