Downlod GS24NEWS APP
छत्तीसगढ़

प्रांतीय अखंड ब्राह्मण समाज द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण का आयोजन

जांजगीर प्रांतीय अखंड ब्राह्मण समाज के तत्वाधान में स्वास्थ्य शिविर कार्यक्रम का आयोजन सभी धर्म जाति के लोगों के लिए किया जाना है स्वास्थ्यगत जानकारी सुझाव व बचाव के बारे में विशेषज्ञों के अनुसार व्याख्यान से आप सभी लाभविंत हो इसी उद्देश्य से दिनांक16/10/2022 को सुबह 10 बजे से शाम 3 बजे तक स्वास्थ्य परीक्षण का कार्य रखा गया है।जिसमेआंख ,कान,गला ,शुगर,बीपी कैंसर विशेषज्ञों द्वारा निःशुल्क इलाज एवम् सलाह दिया जाएगा।जिसमे हर समाज के लोगों अपनी अपनी स्वास्थ्य समस्या की इलाज करा सकते हैं।और विशेषज्ञों द्वारा उचित सलाह ले सकते हैं। प्रांतीय अखंड ब्राह्मण समाज द्वारा विगत कई वर्षों से समाज उत्थान हेतु लगातार काम कर रही है जिसकी त।रम्य में ब्राह्मण समाज जिला जांजगीर चांपा द्वारा स्वास्थ्य शिविर का आयोजन लिंक रोड स्थित ज्ञान ज्योति स्कूल परिसर जांजगीर में किया जाना है। उक्त शिविर में शासकीय सेवाएं स्वास्थ्य विभाग की ओर से निःसहय गरीब जरूरत मंडों को निःशुल्क दवाई वितरण कराई जावेगी।प्रांतीय अखंड ब्राह्मण समाज के जिला अध्यक्ष बताया इस शिविर में जिन लोगो ने अपनी स्वास्थ्य परीक्षण,इलाज करवाना चाहते हैं।नीचे मोबाइल नंबर दिया गया है पंजीयन करवाना अनिवार्य है।

9977420682, 9926964049, 8839415583

स्थान -ज्ञान ज्योति स्कूल प्रांगण लिंक रोड जांजगीर समय सुबह 10 से 3 बजे तक

Related Articles

Back to top button