देश-विदेश
पकड़ी गई 434 करोड़ की हेरोइन, पंजाब और हरियाणा में भी फैला है नेटवर्क

दुबई (Dubai) के रास्ते दिल्ली लाई गई ड्रग्स की बड़ी खेप पकड़ी गई है। डायरेक्ट्रेट ऑफ रेवेन्यू इंटेलिजेंस (डीआरआई) ने दिल्ली (Delhi) से 434 करोड़ की हेरोइन जब्त की है। एयर कार्गो(air cargo) के जरिये करीब 62 किलोग्राम हेरोइन भारत लाई गई है। एयरकार्गो मॉड्यूल (aircargo module) से लाई गई हेरोइन (heroin) की यह खेप सबसे बड़ी मानी जा रही है। बताया गया है कि डीआरआई की टीम को ड्रग्स (Drugs) लाने का जानकारी मिली थी। जिसके बाद टीम एक्टिव हो गई। जानकारी के अनुसार, डीआरआई की टीम को दुबई के रास्ते राजधानी दिल्ली ड्रग्स की बड़ी खेप लाने के इनपूट मिले थे। जिसके के आधार पर डीआरआई(DRI) ने 10 मई को ब्लैक एंड व्हाइट (Opreation Black And White) नाम से एक आॅपरेशन चलाया। कार्गो पहुंची तो वहां से टीम को 55 किलो हेरोइन बरामद हुई। बताया गया है कि युगांडा (Yuganda) से यह खेप दुबई के रास्ते दिल्ली लाई गई। इस मामले में पुलिस ने एक आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की तो अन्य आरोपियों से जुड़े हुए महत्वपूर्ण इनपूट हाथ लग गए। डीआरआई की टीम ने लुधियाना और हरियाणा में छापेमारी कर 7 किलो हेरोइन और 50 लाख रुपये कैश बरामद किए। माना जा रहा है कि अभी ड्रग्स से जुड़े हुए इंटरनेशनल ड्रग (International Drug)तस्करों का खुलासा हो सकता है। हिरासत में लिए गए आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। अभी तक इस मामले में तीन को गिरफ्तार किया जा चुका है। हालांकि, दिल्ली से पकड़े गए आरोपी प्रवीण को साकेत कोर्ट (Saket Court) में पेश किया गया। वहीं, हरियाणा (Haryana) और लुधियाना(LUDHIYANA) से पकड़े गए एक—एक आरोपी को वहीं कोर्ट में पेश किया गया है।